Covid19: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 243 नए मामले दर्ज, 1 की मौत

देशभर में एक बार फिर से कोरोनावायरस के मामलों में बढ़ोतरी नज़र आ रही है. देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 महामारी से एक मरीज की मौत हुई है, जिससे कोरोना से वालों की संख्या 5,30,699 तक पहुंच गई है और मृत्युदर 1.19 फीसदी है।

नई दिल्ली: देशभर में एक बार फिर से कोरोनावायरस के मामलों में बढ़ोतरी नज़र आ रही है. देश में बढ़ते मामलो को लेकर सरकार भी सतर्क हो गई है, साथ ही सरकार ने सावधानी बरतने के लिए कहा है. सरकार ने लोगो से कोविड प्रोटोकॉल पालन करने की अपील की है. देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 महामारी से एक मरीज की मौत हुई है, जिससे कोरोना से वालों की संख्या 5,30,699 तक पहुंच गई है और मृत्युदर 1.19 फीसदी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार शुक्रवार कि सुबह सात बजे तक 220.09 करोड़ से अधिक टीके दिये जा चुके हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के एक्टिव मामलों में वृद्धि हुई है, जिससे अब इनकी संख्या बढ़कर 3,609 हो गई है और सक्रिय मामलों की दर 0.1 प्रतिशत है। इस दौरान कोरोनावायरस से 185 लोग स्वस्थ हुए हैं, जिससे इस महामारी से अब तक निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,41,43,850 हो गई है और देश में स्वस्थ होने की दर 98.80 प्रतिशत है।

पिछले 24 घंटे में 11 राज्यों में कोरोनावायरस संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं और अन्य राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों में इनकी संख्या में कमी भी आई है। बता दें कि चीन में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है. कोरोना के कारण चीन में स्तिथि बिगड़ती जा रही है.

 

Coronaviruscoronavirus casescoronavirus cases in indiaCoronavirus In IndiaCovid19
Comments (0)
Add Comment