Covid19 Update: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 171 मामलें दर्ज

देश में ठंड के साथ ही कोरोना के मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी होने के संकेत मिल रहे हैं. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 171 नए मामलें सामने आए है.

पीपुल्स स्टेक डेस्क 

नई दिल्ली: देश में ठंड के साथ ही कोरोना के मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी होने के संकेत मिल रहे हैं. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 171 नए मामलें सामने आए है. राहत की खबर यह है कि पिछले 24 घंटे में देश भर में कोरोना वायरस (Covid-19) संक्रमण से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है, जिससे मृतकों की संख्या 5,30,722 पर बरकरार है और मृत्युदर 1.19 फीसदी बनी हुई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बुधवार कि सुबह सात बजे तक 220.15 करोड़ से अधिक टीके दिये जा चुके हैं। देश में कोरोना के एक्टिव मामले बढ़कर 2,342 हो गए हैं और एक्टिव मामलों की दर 0.1 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में 148 मरीजों ने कोरोना को मात दी है और इस महामारी से स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,41,47,322 हो गई है। स्वस्थ होने की दर 98.80 प्रतिशत तक पहुंच गई है।

देश में आठ राज्यों और दो केन्द्र शासित प्रदेश में कोरोना के नए मामले दर्ज हुए हैं और अन्य राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों में इनकी संख्या में कमी आई है।राजधानी में पिछले 24 घंटे में 3 मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 24 हो गयी। कोरोना से अब तक 19,80,749 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और अब तक 26,522 मरीजों की मौत हो चुकी है।

Corona CasesCorona UpdateCoronavirusCovid-19India
Comments (0)
Add Comment