नई दिल्लीः देश में सभी हवाई अड्डों पर विदेश से आने वाले यात्रियों की कोविड टेस्टिंग शुरू हो गई है। चीन से कोरोना वायरस के नए वेरियेंट बीएफ.7 के फैलने के खतरे से बचने के लिए सरकार ने कड़े कदम का ऐलान किया है। बता दें कि गुरुवारर शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। पीएम मोदी ने बैठक में कहा कि कोविड अभी खत्म नहीं हुआ है, इसलिए विशेष रूप से अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर निगरानी उपायों को मजबूत किया जाए। इसके बाद गुरुवार शाम को ही नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने सभी हवाई अड्डों को अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की जांच का निर्देश दे दिए.
चीन और अन्य देशों में कोरोना के मामलों में अचानक वृद्धि को देख़ते हुए देश में कोविड की स्थिति की समीक्षा के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया की अध्यक्षता में बुधवार को बैठक हुई थी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने गुरुवार को कहा था कि यात्रा से 72 घंटे पहले की गई आरटी-पीसीआर जांच के विवरण या चीन और अन्य देशों से आने वाले यात्रियों के लिए पूर्ण टीकाकरण प्रमाण की जानकारी देने संबंधी ‘एयर सुविधा’ फॉर्म को फिर से अनिवार्य करने पर विचार हो रहा है।
मांडविया ने कहा था, ‘कोविड अभी खत्म नहीं हुआ है। मैंने सभी संबंधित लोगों को निगरानी बढ़ाने के लिये कहा है। हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिये तैयार हैं।’ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 185 नए मामले सामने आए जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 3,402 रह गई।
इधर, राज्य सरकारों ने भी कोरोना के खिलाफ अपनी जंग तेज कर दी हैं। केंद्र की सलाह के अनुसार, बिहार के हवाईअड्डों, रेलवे स्टेशनों और बस स्टैंडों पर औचक कोविड जांच की जाएगी। राज्य में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए मॉल, शॉपिंग सेंटर और सिनेमा हॉल अधिकारियों को एक अडवाइजरी भी जारी की गई है। वहीं, कर्नाटक में मास्क पहनने को जरूरी बना दिया है। मध्य प्रदेश, उत्तराखंड ने भी पॉजिटिव मामलों की जीनोम जांच करवाने का आदेश दिया है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जहां भीड़भाड़ वाले स्थानों पर लोगों को मास्क पहनने के बारे में जागरूक करने का आदेश दिया है.