Corona update: देश में कोरोना के मामलों में इजाफा, 197 नए केस दर्ज

देश में कोरोनावायरस के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। भारत में एक दिन में कोरोना के 197 नए मामले दर्ज हुए है.लेकिन वही, दुनिया भर में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच देश में राहत की बात है

पीपुल्स स्टेक डेस्क 

नई दिल्ली: देश में कोरोनावायरस के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। भारत में एक दिन में कोरोना के 197 नए मामले दर्ज हुए है. लेकिन वही, दुनिया भर में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच देश में राहत की बात यह है कि पिछले दो दिनों से कोरोना वायरस से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है, जिससे मृतकों की संख्या 5,30,723 पर बरकरार है और मृत्युदर 1.19 फीसदी बनी हुई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, गुरुवार कि सुबह सात बजे तक 220.15 करोड़ से अधिक टीके दिये जा चुके हैं। देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,80,583 हो गई है. जबकि कोरोना के एक्टिव मामले बढ़कर 2,309 हो गए हैं और एक्टिव मामलों की दर 0.1 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में 229 मरीज कोरोना से ठीक हुए है और इस महामारी से स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,41,47,551 हो गई है। स्वस्थ होने की दर 98.80 प्रतिशत है।

देश में पांच राज्यों और एक केन्द्र शासित प्रदेश में कोरोना के नए मामले दर्ज हुए हैं और अन्य राज्यों में इनकी संख्या में कमी आई है। राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 5 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 19 रह गई। कोरोना से अब तक 19,80,757 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और अभी तक 26,522 मरीजों की मौत हो चुकी है।

corona cases updateCoronavirusCoronavirus UpdateCovid-19 in IndiaCovid19India
Comments (0)
Add Comment