आश्रम फ्लाईओवर बंद होने से दिल्ली की सड़कों पर लग रहा जाम, पुलिस ने सुझाए ये रूट

दिल्ली के आश्रम फ्लाईओवर पर चल रहे निर्माण कार्य के चलते दिल्ली और नॉएडा निवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

पीपुल्स स्टेक डेस्क

नई दिल्ली: दिल्ली के आश्रम फ्लाईओवर पर चल रहे निर्माण कार्य के चलते दिल्ली और नॉएडा निवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आश्रम फ्लाईओवर के एक्सटेंशन का काम चल रहा है. जिससे की भारी जाम लग जाता है. ये हाल इन दिनों दिल्ली की ज्यादातर सड़कों का है. दिल्ली एनसीआर के लोगों की यात्रा के लिए आश्रम फ्लाईओवर को डीएनडी फ्लाईओवर से जोड़ा जा रहा है. इसका काम 1 जनवरी से शुरू हुआ है. इस वजह से ट्रैफिक की आवाजाही के लिए बंद कर रूट डायवर्ट कर दिया गया है.

दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद के लोगों को इससे काफी परेशानी हो रही है. रिंग रोड पर आश्रम के एक ओर सराय काले खां और डीएनडी पर यमुना के पुल तक तो दूसरी ओर मूलचंद तक जाम लग रहा है. आश्रम फ्लाईओवर बंद होने से लोगों को लगातार तीसरे दिन भी जाम लगा हुआ है. लाजपत नगर फ्लाइओवर से महारानी बाग की तरफ जाने वाले रास्ते पर भी घंटों जाम रहा.

पुलिस ने सुझाए ये रूट

– बदरपुर की ओर से आने वाले लोग रिंग रोड और सराय काले खां जाने के लिए माता मंदिर मार्ग का इस्तेमाल करें.
– चिराग दिल्ली और आईआईटी की ओर से आने वालों को नोएडा जाने के लिए रिंग रोड का प्रयोग करें.
– एम्स और नई दिल्ली की ओर से आने वाले यात्रियों को रिंग रोड और मथुरा रोड जाने के लिए लोधी रोड, लाला लाजपत राय मार्ग से जाएं.
– बदरपुर, सरिता विहार और जामिया की ओर से आने वाले यात्रियों को कैप्टन गौर मार्ग, लाजपत नगर और एम्स की ओर जाने के लिए यू-टर्न लें.
– अक्षरधाम और नोएडा की ओर से आने वाले यात्रियों को एम्स और धौला कुआं जाने के लिए सराय काले खां, भैरों रोड, मथुरा रोड का इस्तेमाल करें.

 

Ashram FlyoverAshram Trafficconstruction workDelhi Traffic UpdateTraffic Update
Comments (0)
Add Comment