Weather Update: ठंड और कोहरे की डबल मार से बेहाल दिल्ली, यातायात प्रभावित

दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में इस समय कड़कड़ाती ठंड पड़ रही है. ठंड की वजह से लोगों की कंपकपी छूट रही है. वहीं, शीतलहर और कोहरे ने लोगों की हालत खराब कर दी है.

पीपुल्स स्टेक डेस्क

नई दिल्ली: दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में इस समय कड़कड़ाती ठंड पड़ रही है. ठंड की वजह से लोगों की कंपकपी छूट रही है. वहीं, शीतलहर और कोहरे ने लोगों की हालत खराब कर दी है. भारत आज भी घने कोहरे की चादर में लिपटा रहा तथा प्रचंड शीतलहर ने आम लोगाें की मुश्किलें बढ़ा दीं । कोहरे के कारण हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित रहा।

राष्ट्रीय राजधानी और आस-पास के इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ हैं. सड़कों पर जीरो विजिबिलिटी की वजह से गाड़ियों के इंडिकेटर भी दिखाई देने मुश्किल हो रहे हैं. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, सुबह 5.30 बजे पंजाब के बठिंडा, यूपी के आगरा, बरेली और लखनऊ में जीरो विजिबिलिटी दर्ज की गई. वहीं, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के कई इलाकों में भी जीरो विजिबिलिटी रही. वहीं, दिल्ली के सफदरजंग और पालम में 25 मीटर विजिबिलिटी दर्ज की गई.

मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली में आज, 9 जनवरी 2023 के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. ठंड और कोहरे की डबल मार झेल रही दिल्ली में विजिबिलिटी कम होने से ट्रेनें अपने निर्धारित समय से लेट चल रही हैं. दिल्ली में ठंड के साथ:घने कोहरे और प्रदूषण की भी मार जारी है. दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) बहुत खराब कैटेगरी में है.

Cold in Delhi-NCRCold WeatherweatherWeather Forecast:Weather UpdateWinter
Comments (0)
Add Comment