पटना: बिहार पुलिस में बंपर भर्ती का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। बिहार सरकार पुलिस विभाग में बम्पर नौकरी देने जा रही है. बिहार पुलिस में 75,000 से अधिक पुलिसकर्मियों की भर्ती की जाएगी। इस संबंध में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मंगलवार को ऐलान कर दिया है. तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा – युवाओं के लिए खुशखबरी, बिहार पुलिस में बम्पर बहाली. बिहार पुलिस के सुदृढ़ीकरण और जनसंख्या के अनुपात में आवश्यकता आधारित नियुक्ति करने के लिए 75,543 पदों पर पुलिसकर्मियों की सीधी भर्ती होगी.
दरअसल, नीतीश कैबिनेट ने इन पदों के सृजन को मंजूरी दे दी है. उम्मीदवारों के लिए बिहार पुलिस में 75,543 पदों की भर्ती के लिए राज्य सरकार की तरफ से हरी झंडी मिल गई है। मंगलवार को राज्य सरकार की कैबिनेट बैठक में इस फैसले पर मुहर लगाई गई। बता दें कि इस महीने की शुरुआत में जानकारी मिली थी कि पुलिस में दारोगा, एएसआई, हवलदार, सिपाही और चालक समेत कई पदों पर 74 हजार का सृजन किया जाना है.
जानकारी के अनुसार, सृजित होने वाले पदों की संख्या में 23 हजार दारोगा और एसआई 18 हजार. वहीं, हवलदार 4 हजार और सिपाही के 35 हजार, और चालक सिपाही के 9 हजार पद शामिल हैं. बिहार में सरकारी नौकरी तलाश रहे उम्मीदवारों के लिए लॉअर डिवीजन क्लर्क (LDC), अकाउंटेंट, असिस्टेंट मैनेजर समेत कई पदों पर 500 से ज्यादा रिक्तियां निकाली हैं. ये भर्तियां बिहार स्टेट फूड एंड सिविल सप्लाइज कारपोरेशन लिमिटेड (BSFC) में की जाएगी. BSFC भर्ती 2022 के ऑनलाइन आवेदन 13 दिसंबर 2022 से शुरू हो चुके हैं.