Bihar: वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव, खिड़की का शीशा टूटा

बिहार से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। एक बार फिर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव का मामला सामने आया है. ये मामला बिहार के कटिहार डिवीजन का है.

पीपुल्स स्टेक डेस्क 

पटना: बिहार से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। एक बार फिर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव का मामला सामने आया है. ये मामला बिहार के कटिहार डिवीजन का है. न्यू जलपाईगुड़ी से हावड़ा जा रही वंदे भारत ट्रैन पर बिहार के कटिहार में पथराव हुआ है. पथराव की वजह से ट्रेन की C6 बोगी की खिड़की का शीशा टूट गया है. इसके बाद काफी देर तक ट्रेन खड़ी रही.

जानकारी के मुताबिक, पथराव से ट्रेन के कोच संख्या 6 की दाहिनी ओर की खिड़की का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया. कोच में बैठे यात्री घायल होने से बाल-बाल बचे हैं. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची जीआरपी और आरपीएफ की टीमों ने मामले की जांच पड़ताल की और फिर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया. ट्रेन पर पथराव की यह चौथी घटना है.

बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, इससे पहले भी वंदे भारत एक्सप्रेस पर कई बार पथराव के आरोप लग चुके हैं. इस रूट पर ट्रेन को शुरू हुए सिर्फ 21 दिन हुए हैं. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ट्रेन को डिजीटल तरीके से हरी झंडी दिखाई थी. इससे पहले भी वंदे भारत ट्रेन पर कई बार हमले हो चुके हैं. गुजरात चुनावों के दौरान भी इस ट्रेन पर हमला हुआ था. इस दौरान ट्रेन में सांसद आसुद्दीन ओवैसी सफर कर रहे थे. पथराव भी उसी खिड़की पर हुआ था, जहां ओवैसी बैठे थे. ऐसे में इस मामले में खूब राजनीति भी हुई थी.

bihar newsIndian Railwaystone pelting on trainVande Bharat ExpressVande Bharat Train
Comments (0)
Add Comment