Delhi Book Fair: दिल्ली बुक फेयर का आज से आगाज, पढ़ें मेले से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां

नई दिल्लीः दिल्ली के प्रगति मैदान में आज बुक फेयर का आगाज हो रहा है. देशभर में लोकप्रिय 26वें दिल्ली पुस्तक मेले का आयोजन आईटीपीओ और फेडरेशन ऑफ इंडियन पब्लिशर्स के सहयोग से प्रगति मैदान में हो रहा है. हर बार की तरह इस बार भी पुस्तक प्रेमी बुक फेयर का आनंद 26 दिसंबर तक उठा सकते हैं. छात्रों व शिक्षकों को एक छत के नीचे नवीनतम किताबें खोजने, खरीदने का मौका मिलेगा। इसके अलावा अत्याधुनिक स्टेशनरी, कार्यालयों के लिए उपयोगी सामान व विभिन्न तरह की उपहार सामग्री भी यहां पर मिलेगी। स्टेशनरी फेयर, ऑफिस ऑटोमेशन व कॉर्पोरेट गिफ्ट फेयर भी लगेगा. इस बार बुक फेयर में करीब 90 से अधिक प्रकाशक और पुस्तक विक्रेता हिस्सा ले रहे हैं.

सांस्कृतिक कार्यक्रमों का उठा सकेंगें आनंद
मेले में आने वाले लोग किताबों के साथ-साथ यहां होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी लुत्फ उठा सकेंगे. मेले के दौरान कई विश्वविद्यालयों की ओर से यहां संगोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा. नुक्कड़ नाटक और चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. कवि सम्मेलन भी आयोजित किए जाएंगे। बता दें कि दिल्ली पुस्तक मेले में निजी ब्रांड प्रकाशकों, सरकारी प्रकाशकों के अलावा अकादमियों की पुस्तकें भी उपलब्ध रहेंगी

गेट नंबर 4 और 10 से कर सकते हैं एंट्री
पुस्तक मेले में आने वाले लोग प्रगति मैदान के गेट नंबर चार से एंट्री कर सकते हैं. सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन की तरफ प्रगति मैदान के 10 नंबर गेट से भी मेले में एंट्री की सुविधा रखी गई है. पुस्तक मेले में लोग सुबह 10 से शाम को 6 बजे तक प्रवेश कर सकते है.

26th book fairBook FairDelhiDelhi book fairPragati Maidan
Comments (0)
Add Comment