जेल में बंद पूर्व विधायक दीप नारायण से मिलने झांसी पहुचे अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी (SP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज यानी 26 दिसंबर को झांसी के दौरे पर रहेंगे। अखिलेश यादव आज झांसी जेल में बंद पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव से मुलाकात करेंगे।

0 86

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (SP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज यानी 26 दिसंबर को झांसी के दौरे पर रहेंगे। अखिलेश यादव आज झांसी जेल में बंद पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव से मुलाकात करेंगे। दीप नारायण बुंदेलखंड में सपा का एक बड़ा चेहरा हैं. इस वजह से अखिलेश यादव जेल में दीप नारायण से मुलाकात करेंगे. इसके साथ ही वह उनके घर जाकर परिवार वालों को सांत्वना देगें। इसी के साथ अखिलेश झांसी में पार्टी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों से भी मिलेंगे.

दीप नारायण यादव का जन्म उत्तर प्रदेश के झांसी के मोंठ इलाके ग्राम बुड़ावली में 21 जुलाई 1969 को हुआ। दीप नारायण ने झांसी से ही स्कूली शिक्षा प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने झांसी के बुंदेलखंड डिग्री कॉलेज से उच्च शिक्षा प्राप्त कर यहीं से उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की। 1986 में दीप नारायण बुंदेलखंड डिग्री कॉलेज के सबसे कम उम्र के छात्र संघ अध्यक्ष बने। छात्र संघ के शपथ ग्रहण के लिए दीप नारायण यादव ने मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को बुलाया था। तब से दीप समाजवादी पार्टी की राजनीति में शामिल हो गए। 1996 में दीप नारायण यादव को लोहिया वाहिनी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था. 2003 में दीप नारायण को लोहिया वाहिनी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया. साल 2007 और 2012 में झांसी की गरौठा सीट से दीप नारायण विधायक रहे है।

बता दें कि दीप नारायण यादव को 26 सितंबर को झांसी पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उन पर आरोप है कि 17 सितंबर को कन्नौज जेल से झांसी कोर्ट पेशी पर आए शातिर अपराधी लेखराज सिंह यादव को दीप नारायण यादव ने अपने साथियों के साथ मिलकर पुलिस हिरासत से छुड़ाने की कोशिश की थी.

 

 

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.