Happy Birthday Mamata Banerjee: ममता बनर्जी का आज 68 वा जन्मदिन, जानें उनसे जुड़ी बातें

पश्चिम बंगाल की दीदी के नाम से जाने जाने वाली ममता बनर्जी आज यानि की 5 जनवरी को अपना 68 वा जन्मदिन मना रही है.

0 40

पीपुल्स स्टेक डेस्क

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की दीदी के नाम से जाने जाने वाली ममता बनर्जी आज यानि की 5 जनवरी को अपना 68 वा जन्मदिन मना रही है. ममता बनर्जी का जन्म 5 जनवरी 1955 को भारतीय राज्य पश्चिम बंगाल के कोलकाता के एक निम्र मध्यवर्गीय परिवार में हुआ था. ममता बनर्जी वर्तमान में पश्चिम बंगाल की मुख्यमन्त्री एवं राजनैतिक दल तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख हैं। लोग उन्हें दीदी (बड़ी बहन) के नाम से बुलाते हैं।

ममता बनर्जी का जन्म कोलकाता में गायत्री एवं प्रोमलेश्वर के यहाँ हुआ। इनके पिता एक स्वतंत्रता सेनानी थे. लंबी बीमारी के चलते उनके पिता की मौत हो गई थी, उस समय ममता बनर्जी बहुत छोटी थी। इसके बाद से पूरे घर की ज़िम्मेदारी उनके कंधो पर आ गई थी. ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल की पहली महिला मुख्यमन्त्री हैं। उन्होंने बसन्ती देवी कॉलेज से स्नातक पूरा किया एवं जोगेश चन्द्र चौधरी लॉ कॉलेज से उन्होंने कानून की डिग्री ली।

ममता बन्द्योपाध्याय महज 15 वर्ष की उम्र में राजनीति में शामिल हो गई थी। योगमाया देवी कॉलेज में अध्ययन के दौरान, उन्होंने कांग्रेस पार्टी की छात्र शाखा, छत्र परिषद यूनियंस की स्थापना की. ममता 1984 के आम चुनाव में सबसे कम उम्र की सांसद बानी. 1996, 1999, 2004 और 2009 में ममता बनर्जी कोलकाता सीट से लोकसभा चुनाव भी जीती। बता दें कि वह राजनेता के साथ साथ लेखक और कवियित्री भी है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.