राजेश खन्ना की आज 81 बर्थ एनिवर्सरी, जानें उनसे जुड़ी बातें
हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार के नाम से मशहूर राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) की आज 29 दिसंबर को 81 बर्थ एनिवर्सरी है. ये वो नाम है जिसे किसी पहचान की जरूरत नहीं है. राजेश खन्ना का जन्म 29 दिसंबर 1942 को अमृतसर में हुआ था.
मुंबई: हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार के नाम से मशहूर राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) की आज 29 दिसंबर को 81 बर्थ एनिवर्सरी है. ये वो नाम है जिसे किसी पहचान की जरूरत नहीं है. राजेश खन्ना का जन्म 29 दिसंबर 1942 को अमृतसर में हुआ था. वे काका के नाम से भी मशहूर थे. हिंदी सिनेमा में राजेश खन्ना उस मुकाम पर थे जहा पहुंचने का हर एक्टर सपना देखता है. हालांकि, राजेश खन्ना को यहां तक पहुंचने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा. वे बचपन से ही एक्टर बनना चाहते थे.
राजेश खन्ना ने 1966 में आई फिल्म आखिरी खत से अपना बॉलीवुड में डेब्यू किया था. भारत की तरफ से पहली बार ऑस्कर में जाने वाली ये फिल्म उस समय प्लॉप रही थी. 1970 से 1987 तक राजेश खन्ना भारतीय सिनेमा के हाईएस्ट पेड एक्टर रहे. सुपरस्टार राजेश खन्ना ने अपने फ़िल्मी करियर में आनंद, अमर प्रेम, आराधना, कटी पतंग, ‘सफर’ जैसी कई सुपरहिट फिल्में दीं. वे अपनी लेट लतीफी के लिए मशहूर रहे. बावजूद इसके प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स उन्हें अपनी फिल्म में कास्ट करने के लिए लाइन लगाते थे.
राजेश खन्ना को फिल्म अराधना से पहली बार पॉपुलैरिटी मिली. अपने तीन दशक से ज्यादा के करियर में राजेश खन्ना ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया. एक साथ 15 हिट फिल्म देने का रिकॉर्ड भी उनके ही नाम है. राजेश खन्ना ने अपने से 10 साल छोटी एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया से शादी की थी. उस समय डिंपल कपाड़िया महज 16 साल की थीं. हालांकि 1982 में राजेश और डिंपल एक दूसरे से अलग रहने लगे लेकिन, दोनों ने कभी तलाक नहीं लिया.