Weather Update: दिल्ली-NCR में घने कोहरे का सितम जारी, 2 साल बाद मनेगी इनती ठंडी क्रिसमस
नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कड़कड़ाती ठंड का दौर जारी है. साथ ही शीत लहर का कहर भी बढ रहा है. उत्तर भारत के राज्यों में घने कोहरे ने भी दस्तक दे दी है. मौसम विभाग की ओर से दिल्ली में सोमवार तक कोहरे और शीतलहर की चेतावनी भी जारी की गई है। घना कोहरे होने की वजह से दिल्ली में कई उड़ानें प्रभावित हैं।
2 साल बाद मनेगी इनती ठंडी क्रिसमस
मौसम विभाग के मुताबिक क्रिसमस पर दिन में और रात के तापमान में और अधिक गिरावट दर्ज हो सकती है। इस साल क्रिसमस पर शीतलहर के साथ कड़ाके की ठंड पड़ने के भी आसार हैं। पिछले दो दिनों से मौसम ने जो करवट ली है उससे दिन में भी लोगों को ठंड महसूस हो रही है। गर्म कपड़ों के साथ-साथ लोग अब टोपियां भी पहनने लगे हैं। बता दें कि राजधानी के कई इलाकों में तापमान 20 डिग्री से काफी नीचे पहुंच गया है।
दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड के बीच मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि दिल्ली में अगले तीन दिनों तक कोहरे का सितम जारी रहेगा। दिल्ली और पड़ोसी राज्यों में सोमवार तक घना कोहरा रहने के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और यूपी में अलग-अलग इलाकों में अगले 48 घंटों में रात और सुबह के समय में घने से बहुत घने कोहरे की संभावना है।