PAK vs ENG: इंग्लैंड ने पाकिस्तान का उसी के घर पर क्लीन स्वीप किया, कराची टेस्ट में 8 विकेट से हराया

0 101

कराची: इंग्लैंड ने पाकिस्तानी सरजमीं पर टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया है। इंग्लैंड ने पाकिस्तान को कराची टेस्ट मैच में हराकर इतिहास रच दिया है. 3 मुकाबलों की सीरीज में पाकिस्तान को इंग्लैंड ने 3-0 से हराया। सीरीज के तीसरे और आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड ने 8 विकेट से जीत हासिल की. टेस्ट इतिहास में पहली बार अंग्रेजों ने पाकिस्तान का उनके घर में सूपड़ा साफ किया है।

इंग्लैंड की बैज़बॉल नीति का असर यहां पर भी दिखाई दिया, क्योंकि पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड टीम ने आक्रामक खेल दिखाया. इस टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने पहली पारी में 306 का स्कोर बनाया था, जबकि इंग्लैंड ने पहली पारी में 354 रन बनाए थे. दूसरी पारी में पाकिस्तान की टीम 216 पर ही ऑलआउट हो गई थी जबकि इंग्लैंड ने सिर्फ 2 विकेट खोकर ही 170 के लक्ष्य को हासिल किया और सीरीज को क्लीन स्वीप कर दिया.

इंग्लैंड-पाकिस्तान टेस्ट सीरीज़

• पहला टेस्ट – इंग्लैंड 74 रनों से जीता
• दूसरा टेस्ट – इंग्लैंड 26 रनों से जीता
• तीसरा टेस्ट – इंग्लैंड 8 विकेट से जीता

पाकिस्तान के लिए यह हार काफी बुरी है, क्योंकि टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पाकिस्तान को पहली बार घर में क्लीन स्वीप झेलना पड़ा है. इंग्लैंड से पहले ऑस्ट्रेलिया भी उसे घर में ही 1-0 से हराकर गया था.

Leave A Reply

Your email address will not be published.