मधु दंडवते जन्म शताब्दी समापन समारोह मुंबई में संपन्न

50

अरूण श्रीवास्तव
मधु दंडवते जन्म शताब्दी समारोह समिति द्वारा मधु दंडवते जन्मशती समापन समारोह मुंबई के यशवंतराव चौहान सभागार में सुश्री मेधा पाटकर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान मधु दंडवते जी के जीवन पर एक फिल्म दिखलाई गई। प्रसिद्ध ओडिसी नृत्य कलाकार ने झेलम परांचपे ने प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम को वरिष्ठ समाजवादी, स्वतंत्रता सेनानी डॉ जी जी परीख, जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार, कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चौहान, सांसद दानिश अली, कर्नाटक के मुख्यमंत्री के सलाहकार, पूर्व डिप्टी स्पीकर एवं विधायक बी आर पाटिल, एच एम के पी के अध्यक्ष माईकल फर्नांडिस और सी पी आई, सी पी एम एवं शेकप के प्रतिनिधियों ने संबोधित किया। कार्यक्रम में महाराष्ट्र कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष नाना पटोले ,समाजवादी नेत्री मंजू मोहन , एम एल सी विद्या चौहान, पूर्व सांसद पंडित रामकिशन एवं मुंबई के विभिन्न ट्रेड यूनियनों के प्रतिनिधि मौजूद थे।

सभी वक्ताओं ने मधु दंडवते द्वारा रेल मंत्री, वित्त मंत्री तथा योजना आयोग के उपाध्यक्ष के तौर पर किए गए उल्लेखनीय कार्यों का हवाला देते हुए उन्हें भारतीय राजनीति में ईमानदारी, सादगी, पारदर्शिता, सुचिता और संघर्ष का प्रतीक बताया। सभी वक्ताओं ने कोंकण रेलवे के निर्माण में मधु दंडवते और जॉर्ज फर्नांडीज की अहम भूमिका का उल्लेख किया। गोवा मुक्ति आंदोलन तथा संयुक्त महाराष्ट्र आंदोलन में उनकी भूमिका का विशेष उल्लेख किया गया। कार्यक्रम के दौरान पूर्व सांसद हुसैन दलवई ने खचाखच भरे सभागार में आए दंडवते जी के साथियों, समर्थकों, प्रशंसकों का स्वागत किया। मधु दंडवते जन्मशताब्दी समारोह समिति के संयोजक अरूण श्रीवास्तव ने गत एक वर्ष में देश भर में हुए कार्यक्रमों का विस्तृत ब्यौरा पेश किया।

समापन समारोह के दौरान प्रोफेसर आनंद कुमार के द्वारा वर्तमान चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए स्वतंत्रता आंदोलन के मूल्यों और मधु दंडवते के समाजवादी विचार के मुताबिक सांप्रदायिक, कॉर्पोरेट मुखी गठबंधन को परास्त करने के लिए जनता के मुद्दों के साथ जुड़कर विकल्प देने की अपील इंडिया गठबंधन से की। प्रस्ताव का समर्थन पूर्व विधायक डॉ सुनीलम ने किया। कार्यक्रम के दौरान कोंकण रेलवे के निजीकरण एवं अन्य मुद्दों को लेकर प्रस्ताव शरद कदम द्वारा प्रस्तुत किया गया। दोनों प्रस्तावों का समर्थन उपस्थित जन समुदाय ने हाथ खड़ा कर किया।

समापन कार्यक्रम के दौरान मधु स्मृति नामक 200 पृष्ठ की स्मारिका का प्रकाशन किया गया। जिसमें देश के शीर्षस्थ नेताओं के लेख और संदेश के अलावा जन्म शताब्दी वर्ष में हुए कार्यक्रमों को सचित्र प्रकाशित किया गया है। समारोह के दौरान कन्नड़ में मधु लिमए, मधु दंडवते एवं कर्पूरी ठाकुर के जन्म शताब्दी वर्ष में प्रकाशित पांच किताबों का भी लोकार्पण किया गया। शिव सेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के संदेश का वाचन सुनील चिटनीश ने किया। कार्यक्रम का संचालन मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री रमाशंकर सिंह ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन युसूफ मेहेर अली सेंटर की गुड्डी द्वारा किया गया।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.