Weather Update: दिल्ली में ठंडी हवाओं का सितम जारी, मौसम में काफी बदलाव
दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत के कई हिस्सों में हल्की बारिश के बाद मौसम में काफी बदलाव आए है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से राज्यों में ठंडी हवाएं चल रही हैं.
पीपुल्स स्टेक डेस्क
नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत के कई हिस्सों में हल्की बारिश के बाद मौसम में काफी बदलाव आए है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से राज्यों में ठंडी हवाएं चल रही हैं. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब समेत अन्य राज्यों में अब बारिश देखने को नहीं मिलेंगी साथ ही मौसम साफ रहने का भी अनुमान लगाया है.
मौसम विभाग के मुताबिक, ठंडी हवा से तापमान में गिरावट देखी जा सकती है. यूपी के मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिन में तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की गिरावट आ सकती है. वही, दिल्ली में बारिश से राहत मिलेगी। लेकिन इसी के साथ तेज हवाएं अपना कहर ढाती रहेगी. दिल्ली में आज 31 जनवरी को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम 22 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. इसके साथ ही 1 से 2 फरवरी तक दिल्ली में तेज हवाए चलती रहेगी.
मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी की 31 जनवरी को फरीदाबाद में घना कोहरा छाया रहेगा. वही, 1 फरवरी से धूप निकलने के आसार हैं. वही, हिमाचल में बर्फबारी और बारिश कम होने की संभावना है. हालांकि, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. बारिश के कारण फसलों को भी काफी नुकसान हो रहा है. जयपुर में ठंड का प्रकोप जारी है.