Pakistan: पेशावर की मस्जिद में जोरदार धमाका, 25 लोगों की मौत, 90 से ज्यादा घायल

पाकिस्तान से एक दर्दनाक घटना सामने आ रही है. पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के पेशावर शहर की एक मस्जिद में सोमवार को विस्फोट होने से 25 लोगों की मौत हो चुकी है

0 51

पीपुल्स स्टेक डेस्क 

पेशावर: पाकिस्तान से एक दर्दनाक घटना सामने आ रही है. पाकिस्तान में एक मस्जिद पर आत्मघाती हमला हुआ है. पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के पेशावर शहर की एक मस्जिद में सोमवार को विस्फोट होने से 25 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 90 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि धमाका इतना जोरदार था, की मस्जिद का एक हिस्सा पूरी तरह से ढह गया. इसके नीचे कई लोगों के दबे होने की आशंका है. ब्लास्ट पेशावर में पुलिस लाइंस के पास में स्थित मस्जिद में जोहर की नमाज के बाद हुआ. इलाके को पूरी तरह सील कर दिया गया है और वहां सिर्फ एंबुलेंस आ सकती हैं। यह विस्फोट करीब 1:40 बजे हुआ, जब ज़ुहर की नमाज़ अदा की जा रही थी।

पेशावर के लेडी रीडिंग हॉस्पिटल के प्रवक्ता मोहम्मद असीम ने बताया कि घायलों को अभी भी अस्पताल लाया जा रहा है, कुछ की हालत गंभीर है. इलाके की पूरी तरह से घेराबंदी कर दी गई है और सिर्फ एंबुलेंस को ही आने दिया जा रहा है. धमाके की सूचना मिलने के बाद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने इसकी निंदा की है. बता दें कि पेशावर में पिछले साल भी इसी तरह की घटना हुई थी. मस्जिद में आत्मघाती हमले में 56 लोगों की जान चली गई थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.