CBSE 10वी, 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से, जानिए डिटेल्स
सीबीएसई (CBSE) ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए तैयारी कर ली है. सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी, 2023 से शुरू होने वाली हैं.
पीपुल्स स्टेक डेस्क
नई दिल्ली: सीबीएसई (CBSE) ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए तैयारी कर ली है. सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी, 2023 से शुरू होने वाली हैं. बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं की एग्जाम डेटशीट अपनी आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी कर दी है. सीबीएसई जल्द ही कक्षा10वीं और 12वीं के लिए सीबीएसई एडमिट कार्ड 2023 जारी करेगा. कक्षा 10वीं बोर्ड एग्जाम 2023 का आयोजन 15 फरवरी से 21 मार्च के बीच किया जाएगा, जबकि कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से 5 अप्रैल तक चलेंगी.
सीबीएसई बोर्ड एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड को वेबसाइट cbse.gov.in और parikshasangam.cbse.gov.in से डाउनलोड कर सकते है. वही, छात्रों को एडमिट कार्ड अपने स्कूल से प्राप्त करना होगा. स्कूलों में कक्षा 12 के प्रैक्टिकल एग्जाम और कक्षा 10 के आंतरिक मूल्यांकन पहले से ही चल रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2023 रोल नंबर और एडमिट कार्ड जनवरी के आखिरी हफ्ते में जारी होने की उम्मीद है.
कैसे मिलेगा रोल नंबर?
रेगुलर स्टूडेंट्स रोल नंबर जारी होने के बाद अपने स्कूलों से इसे ले सकेंगे. स्कूल के प्रधानाचार्य द्वारा हस्ताक्षर किए जाने के बाद शिक्षक रोल नंबर या प्रवेश पत्र स्टूडेंट्स को देंगे। जो भी छात्र प्राइवेट स्कूल्स में हैं, उनके रोल नंबर या एडमिट कार्ड, सीबीएसई अपनी आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी करता है. प्राइवेट स्कूल के सभी छात्र वेबसाइट पर अपनी डिटेल्स दर्ज करके अपना रोल नंबर डाउनलोड कर सकते है.