जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे पहलवान, कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पर लगाए यौन उत्पीड़न के आरोप

ओलंपिक में देश का परचम लहराने वाले पहलवानों ने भारतीय रेसलिंग फेरडेशन के खिलाफ मोर्चा खोला है. करीब 30 पहलवान दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना देने के लिए जमा हुए है.

0 35

पीपुल्स स्टेक डेस्क 

नई दिल्ली: ओलंपिक में देश का परचम लहराने वाले पहलवानों ने भारतीय रेसलिंग फेरडेशन के खिलाफ मोर्चा खोला है. करीब 30 पहलवान दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना देने के लिए जमा हुए है. ये रेसलर इकठ्ठा होकर कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह का विरोध कर रहे हैं. इनमें ओलंपियन बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और सरिता मोर जैसे पहलवान शामिल हैं.

प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के पास महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न, अभद्रता, क्षेत्रवाद जैसे गंभीर आरोपों की लिस्ट है. इन पहलवानों ने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोला है. जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन करने के अलावा इन सभी पहलवानों ने ट्विटर पर भी अध्यक्ष के खिलाफ एक मुहिम छेड़ी है. वही, बृजभूषण शरण ने कहा कि पहलवानों के आरोप सही साबित हुए तो मैं फांसी पर लटकने के लिए तैयार हूँ.

जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह और कुछ कोच पर महिला रेसलर्स के यौन उत्पीड़न करने के आरोप लगाए है. पहलवानों का आरोप है कि कुश्ती महासंघ नए नए नियम बनाकर खिलाड़ियों का उत्पीड़न करता है. इस मामले पर स्वत: संज्ञान लेते हुए खेल मंत्रालय ने कुश्ती महासंघ से 72 घंटे के अंदर आरोपों पर जवाब देने के लिए कहा है.

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.