बढ़ते वजन को लेकर पूर्व मिस यूनिवर्स हरनाज संधू को किया ट्रोल

पूर्व मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू एक भारतीय मॉडल, अभिनेत्री और ब्यूटी पेजेंट टाइटलहोल्डर हैं. हरनाज़ ने मिस यूनिवर्स 2021 का ताज अपने नाम किया था. हरनाज कौर संधू अपने बढ़ते वजन की वजह से ट्रोल हुई हैं.

0 84

पीपुल्स स्टेक डेस्क 

नई दिल्ली:पूर्व मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू एक भारतीय मॉडल, अभिनेत्री और ब्यूटी पेजेंट टाइटलहोल्डर हैं. हरनाज़ ने मिस यूनिवर्स 2021 का ताज अपने नाम किया था. हरनाज कौर संधू अपने बढ़ते वजन की वजह से ट्रोल हुई हैं. हाल ही में हरनाज ‘मिस यूनिवर्स 2022’ के फिनाले में पहुंची थीं. हरनाज के फोटो और विडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुए, लोग उन्हें ट्रोल करने लगे.

हालांकि, हरनाज संधू अपने वजन बढ़ने की वजह बता चुकी हैं. उन्होंने बताया था कि उन्हें सीलिएक रोग है. यह स्थिति ग्लूटन सेंसिटिविटी की वजह से होती है. यह बीमारी गेहूं, जौ और राई में पाए जाने वाले ग्लूटन के कारण होती है. हरनाज ने बताया था कि, मैं उन लोगों में एक हूं जिसे पहले लोग ‘बहुत पतली’ कहकर ताना मारते थे और अब वो मुझे ‘मोटी’ कहकर ट्रोल करते हैं. मुझे सीलिएक रोग है, इस बारे में कोई नहीं जानता. मैं गेहूं का आटा और कई चीजें नहीं खा सकती.

बता दें कि, पिछले साल दिसंबर के इजरायल में हुई 70वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता को 21 वर्षीय हरनाज संधू ने जीता था. हरनाज पहले मिस दिवा यूनिवर्स 2021 रह चुकी हैं. साथ ही 2019 में उन्होने फेमिना मिस इंडिया पंजाब का भी ताज अपने नाम किया था. वह फेमिना मिस इंडिया 2019 की सेमीफाइनलिस्ट भी रह चुकी हैं.

क्या है सीलिएक रोग ?

सीलिएक रोग में शरीर ग्लूटन को पचा नहीं पाता, जिससे आंत को नुकसान होता है. इस बीमारी में शरीर में ग्लूटेन जाने से छोटी आंत में प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया शुरू हो जाती है, जो समय के साथ पाचन तंत्र को नुकसान पहुंचाने लगती है. डॉक्टरों के मुताबिक, आंतों में होने वाला नुकसान अक्सर वजन घटने, सूजन और एनीमिया समेत कई गंभीर बीमारियां पैदा कर सकता है. इस बीमारी से छोटी आंत के कैंसर के विकास होने का भी जोखिम रहता है.

सीलिएक रोग के लक्षण ?

दस्त
थकान
उल्टी
कब्ज
पेट में दर्द
वजन घटना
सूजन और गैस
हड्डी का कमजोर होना

Leave A Reply

Your email address will not be published.