Weather update: शीतलहर का प्रकोप जारी, दिल्ली में हो सकती है बारिश!
दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में भीषण शीतलहर (Cold Wave) का कहर जारी है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी मध्य प्रदेश में ठंड के बीच शीतलहर से ठिठुरन की स्थिति बनी हुई है.
पीपुल्स स्टेक डेस्क
नई दिल्ली: दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में भीषण शीतलहर (Cold Wave) का कहर जारी है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी मध्य प्रदेश में ठंड के बीच शीतलहर से ठिठुरन की स्थिति बनी हुई है. उत्तर भारत के कई राज्यों में शीतलहर (Cold Wave) के प्रकोप से स्थिति बिगड़ती जा रही है. इसको लेकर मौसम विभाग (IMD) ने अलर्ट जारी कर दिया है।
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार दक्षिण हरियाणा और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में जीरो के करीब तक तापमान दर्ज किया गया है. इस बार जनवरी के महीने में शीतलहर का कहर और तापमान में गिरावट दोनों का सितम एक साथ देखने को मिल रहा है. दिल्ली में 2 डिग्री वाली ठंड का टॉर्चर जारी है. इस दौरान मौसम विभाग ने 19 और 23 जनवरी को दिल्ली में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है.
मौसम विभाग के अनुसार, 18 जनवरी को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. हालांकि, 19 जनवरी से दिल्ली के तापमान में बढ़त दिख सकती है.पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान के कई इलाकों में 23 और 24 जनवरी 2023 को बारिश होने की संभावना है.